प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एसडीएम मेहगांव ने पुस्तकें बांटी

भिण्ड, 18 नवम्बर। एसडीएम मेहगांव केव्ही विवेक द्वारा शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की विजिट की गई एवं उनके साथ गोरमी तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी भी साथ में रहे।
इस अवसर पर एसडीएम मेहगांव द्वारा छात्रों की मांग पर स्वयं के व्यय से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी पुस्तकें महाविद्यालय के पुस्तकालय को प्रदान कीं, जिससे मेहगांव में बच्चों को भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर अग्रेषित हो सकें।उन्होंने कहा कि जब तक वे मेहगांव में हैं छात्र हित में जो भी सहायता हो सकेगी करेंगे। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सक्सेना, अनुग्रह दत्त शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका सिंह बिसेन आदि से छात्रों के भविष्य को लेकर चर्चा की एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्रा के क्रीड़ा विभाग का भी विजिट किया। इस मौके पर श्रीमती गिरिजा नरवरिया, दुर्गेश गुप्ता, सुनील बंसल, आलोक मिश्रा, वंदना श्रीवास्तव, शिव प्रकाश नरवरिया, पुरुषोत्तम तोमर, पूरनलाल, रमेश कुमार शर्मा, पूरन सिंह, शैलेन्द्र रमन एवं सुशील चौधरी उपस्थित रहे।