सरेराह मोबाइल लूटने का प्रयास, दो अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 10 अगस्त। जिले के ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ऊमरी रोड पर एक व्यक्ति के साथ सरेराह लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धार 309(5) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी योगेश पुत्र भीमसेन गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी भिण्ड रोड ऊमरी ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात्रि में जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी नीतू आडतिया के घर के पास भिण्ड-ऊमरी रोड पर बोलेरो क्र. यू.पी.83 जेड.4359 में बैठे दो व्यक्तियों ने मेरा मोबाइल लूटने का प्रयास किया।