सट्टा लगवाते एक आरोपी दबोचा

भिण्ड, 10 अगस्त। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने मेला ग्राउण्ड के पास सट्टा लगवा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो हजार रुपए नगदी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 4क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि मेला ग्राउण्ड परिसर में बिजली घर के पास एक व्यक्ति सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोप को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से दो हजार रुपए नगदी, अंक लिखी 5 पर्ची, नीले रंग का एक पेन जब्त किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राहुल चौबे उम्र 45 साल निवासी बिलवार मोहल्ला पुरानी बस्ती भिण्ड बताया है।