छात्राओं ने मेहंदी के माध्यम से बाल संरक्षण पर जागरूकता अभियान चलाया

भिण्ड, 15 नवम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना का एक के तत्वावधान में शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा महफूज कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संरक्षण के प्रति समाज को जागृत करते हुए मेहंदी के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल परिसर में वैक्सीनेशन कार्यालय में किया गया। इसमें प्रो. देवेन्द्र तोमर संयोजक विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना ने बताया कि बाल धन राष्ट्र संपत्ति है, जो कि देश का भविष्य है, इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है, क्योंकि यदि बाल मन स्वस्थ रहेगा तो भारत का आने वाला भविष्य स्वस्थ होगा। इस अवसर पर आशीष कुमार जैन, नेहा बघेल, अंजली राजावत, श्रृद्धा राजावत, शिवानी भदौरिया, साक्षी भदौरिया, अनामिका शर्मा सहित दर्जनभर छात्राएं उपस्थित रहीं।