आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर प्रभातफेरी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 15 नवम्बर। शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहगांव में प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष अक्षय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में सोमवार को रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मेहगांव राकेश कुशवाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
न्यायाधीश राकेश कुशवाह ने रैली को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में छात्रों को व्यक्त किया कि हमारे बुजुर्गों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी, आज हमें अपने आपसे अच्छे संस्कारों के लिए लडऩा है और एक-दूसरे पर कानूनी बारीकियों को समझाते हुए गलत मार्ग से दूर रहकर अच्छे मार्ग पर चलना है। इसी क्रम में रामनिवास शर्मा ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यवहार परिवर्तन होना है। सभी सम्मानीय अतिथिगणों का आभार प्राचार्य आरडी मित्तल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विधिक सहायता से श्रीमती प्रीति दोहरे एवं देवेन्द्र भारद्वाज, पुलिस विभाग से एसआई राजवीर शर्मा एवं तिवारी, पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।