नेयुके की ब्लॉक स्तरीय निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 15 नवम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के मार्गदर्शन एवं संघभूमि सेवा समिति मोरखी बड़ी (मछण्ड) के सहयोग से ब्लॉक स्तरीय भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ‘द लाइट ऑफ एशिया कोचिंग क्लासेस’ मछण्ड पर किया गया।

आईटीआई में प्लेसमेंट मेले का आयोजन आज

भिण्ड। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड तत्वावधान में 16 नवंबर को शासकीय आइटीआई भिण्ड में प्लेसमेंट मेले का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा, जिसमें पांच कंपनी 300 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु सम्मिलित हो रही है।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि प्लेसमेंट मेले में मंत्रा डॉट कॉम, देहलीवेरी डॉट कॉम, महिन्द्रा लॉजिस्टिक्स, वर्ना लॉजिस्टिक्स एवं पथवेज कंपनियां 300 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी। जिसमें बेरोजगार आवेदक 18 से 35 वर्ष के उम्र के आठवीं से बीए, आईटीआई एवं कम्प्यूटर की योग्यता धारण करने वाले शामिल हो सकते है। भर्ती कैम्पस में कोविड 19 की गाइड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा। आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते है।