21 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी कानपुर से दबोचा

एक ही आरोपी के विरुद्ध चार स्थाई वारंटी थे जारी

भिण्ड, 15 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में स्थाई वांरटियों के धरपकड़ अभियान के तहत अटेर पुलिस ने 21 वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहे एक स्थाई वारंटी को कानपुर से गिरफ्तार किया है।
अटेर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अतुल सिंह भदौरिया के अनुसार स्थाई वांरटी रामवरन सिंह पुत्र भैयालाल उम्र 50 वर्ष निवासी उदोतगढ़ विगत 21 वर्षों से विभिन्न अपराधों में फरार चल रहा था, जिसको पकडऩे के लिए अटेर पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर दविश दी, लेकिन वह पुलिस को हर बार चकमा देता रहा, तभी न्यायालय द्वारा बार-बार स्थाई वारंट जारी किया जा रहा था। अटेर पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर कानपुर से दबोचा लिया।

फोन से डीलिंग कर बेचा घर जमीन

पुलिस के अनुसार आरोपी रामबरन सिंह फोन पर ही डीलिंग कर अपना घर-द्वारा, जमीन सब कुछ उदोतगढ़ से बेच दिया और कानपुर में ठेकेदारी करने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जिन व्यक्तियों को आरोपी ने खेती व मकान बेचा उससे संपर्क किया एवं उन्हीं से उसके कॉन्टेक्ट नंबर लिए और पुलिस ने कानपुर पहुंचकर आरोपी रामवरन को दबोच लिया।