भिण्ड, 14 नवम्बर। स्वतंत्रता सेनानी परिवार संगठन की बैठक शहर के पुराना सराफा, गायत्री मन्दिर के पास स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शांतिस्वरूप बोहरे के पौत्र रविन्द्र बोहरे के निवास पर रविवार को आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शांतिस्वरूप बौहरे के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर किया गया।

बैठक में शासन द्वारा स्वतन्त्रता सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों के सम्मान व अधिकारों की रक्षा एवं भिण्ड जिले में स्वतन्त्रता सेनानियों के सम्मान स्वरूप उनके नाम पर पार्क, भवन अथवा चौराहे के नामकरण आदि पर चर्चा की गई। साथ ही स्वतन्त्रता सेनानी परिजनों ने संगठनात्मक रूप से अपने पूर्वजों के महान त्याग और बलिदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वतन्त्रता सेनानी परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक सोनी, ओमप्रकाश कुशवाह पाण्डरी, मदन मोहन पालीवाल, दीपचन्द्र जैन, रविन्द्र बौहरे, आशुतोष शर्मा आशु, श्रेयांश लोहिया, महेन्द्र बौहरे, दीपेन्द्र बौहरे आदि मौजूद रहे।