बूढऩपुर फीडर की विद्युत सप्लाई व्यवस्था ध्वस्त : बौहरे

भिण्ड, 14 नवम्बर। अटेर क्षेत्र के समाजवादी नेता बीके बौहरे द्वारा अंचल की जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान हेतु गांव-गांव निकाली जा रही जनसंवाद यात्रा के दौरान रविवार को ग्राम बूढऩपुर, मतीपुरा, शुक्लपुरा, अहरोली काली के ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। अधिकांश ग्रामीणजनों ने बूढऩपुर के पास दद्दा का कुआं स्थित फीडर से सप्लाई होने वाली विद्युत व्यवस्था के प्रति गहरा रोष प्रकट करते हुए बताया कि तीनों फेस ना आने के कारण खेतों में पानी का पलेवा नहीं हो पा रहा है, गांव की लाइट हर पांच मिनट बाद कट कर दी जाती है, जो कि लंबे इंतजार के बाद पुन: बहाल की जाती है, फीडर पर पदस्थ लाइनमैनों की घोर लापरवाही के कारण बिजली सप्लाई अवरुद्ध है, जिसे तत्काल दुरुस्त करने की मांग की गई।
इस अवसर पर बुढऩपुर से शिवदत्त शर्मा, नंदू शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, महावीर शर्मा, जगदीश शर्मा, सुदामा ओझा, सियाराम बघेल, मतीपुरा से रामदत्त राजौरिया, देवदत्त शास्त्री, राधेश्याम शर्मा, रमेश शर्मा, रामनरेश शर्मा, रामशंकर शर्मा, विद्याराम उपाध्याय, शिवदत्त शर्मा, मनीष शर्मा, शुक्लपुरा से हरेकृष्ण शुक्ल, सत्यनारायण कांकोरिया, रामौतार शुक्ल, विश्वनाथ बौहरे, अहरोलीकाली से रामप्रकाश बौहरे, भगवती प्रसाद बौहरे, सत्यप्रकाश शर्मा, शास्तानंद बौहरे, शिवनाथ बौहरे, कैलाश ओझा, बनवारी बघेल सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।