भिण्ड, 14 नवम्बर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को चाइल्ड लाइन भिण्ड के संचालक शिवभान सिंह राठौड़ के उपस्थिति में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के प्रथम दिवस हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न स्थानों पर चाइल्ड लाइन ने केम्प लगाया। रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल और बस स्टैण्ड में केम्प लगाया। जिसमें रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर बाईके गुप्ता व टीसी रामकिशोर यादव के प्रथम हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया और रेल्वे पुंलिस चौकी प्रभारी बच्चू सिंह एवं रेलवे कई अधिकारियों ने भी अपने हस्ताक्षर किए। और रेलवे यात्रियों ने अपने हस्ताक्षर कर चाइल्ड लाइन से दोस्ती करके कहा कि हम अगर किसी भी बच्चे को मुसीबत में देखते हैं तो हम अपना वादा निभाएंगें और चाइल्ड लाइन के ट्रोल फ्री नं.1098 पर कॉल करेंगे।
इस क्रम में जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने अपने अमूल्य हस्तक्षार कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में बस स्टेण्ड में कैम्प लगाया गया। जिसमें चौकी प्रभारी शैलेन्द्र व यात्रियों एवं राहगीरों ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के हस्ताक्षर कर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें 60 लोगों ने शीट पर हस्ताक्षर कर भिण्ड शहर वासियों को दोस्ती का पैगाम दिया। यह कार्यक्रम निरंतर सात दिवस तक विभिन्न तरह की गतिविधियों से शहरी क्षेत्र में बच्चों के साथ संपन्न होगी। इस मौके पर चाइल्ड लाइन सदस्य नीलकमल सिंह, श्रीमती अन्नू तोमर, उपेन्द्र व्यास, अनमोल, अजब, आकाश आदि के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया गया।