गांजे की ऑनलाइन तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अमेजन कंपनी द्वारा ऑनलाइन मंगाया गया 20 किलो गांजा जब्त

भिण्ड, 13 नवम्बर। जिले में ऑनलाइन गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गोहद चौराहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अमेजन कंपनी द्वारा ऑन लाइन मंगाया गया 20 किलोग्राम गांजा एवं अन्य संबंधित सामग्री भी जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को ऑनलाइन गांजे की तस्करी की सूचना के साथ सूरज उर्फ कल्लू पवैया अमेजन कंपनी द्वारा कड़ी पत्ते के टेग से आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थ गांजे की डिलेवरी ग्वालियर, भोपाल, कोटा, आगरा एवं अन्य जिलों में की जाने की भी जानकारी मिली तो उन्होंने एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे को इस मामले की कमान सौंपी। उन्होंने गोहद एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी को इस संबंध में निर्देश दिए। निर्देशानुसार साइबर सेल द्वारा उक्त संदिग्ध आरोपी की सतत निगरानी की गई और पुष्टि उपरांत साइबर सेल एवं थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया निवासी गली नं.एक, आजाद नगर मुरार, ग्वालियर को भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम छीमका के निकट स्थित गोविन्द ढाबे के पास से दबोच लिया। साथ ही गोविन्द ढाबा के संचालक पिंटू उर्फ बृजेन्द्र पुत्र डोंगर सिंह तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ उपरांत पुलिस ने बताया कि अभी तक ऑनलाइन प्लेटफार्म द्वारा करीब एक टन गांजे की तस्करी की जा चुकी है तथा एक करोड़ 10 लाख रुपए के लेनदेन की भी पुष्टि हुई है। साथ ही यह भी सामने आया है कि गांजे की इस बिक्री का 66.66 प्रतिशत (दो तिहाई) हिस्सा अमेजन कंपनी को जाता है।