भरी कचहरी में आरटीआई एक्टिविस्ट की डंडों से की पिटाई

मेहगांव कचहरी में सरपंच पुत्र की सरेआम गुंडागर्दी

भिण्ड, 13 नवम्बर। मेहगांव की कचहरी में गुण्डागर्दी की उस समय हद हो गई जब एक सरपंच के दो पुत्रों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरटीआई एक्टिविस्ट को गालियां देते हुए डंडों से पिटाई कर डाली। जबकि इस कचहरी में तहसीलदार एवं एसडीएम का ऑफिस भी संचालित होता है।
जानकारी के मुताबिक कांगे्रस नेता भूपत सिंह जादौन पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और उनकी पत्नी मेहगांव जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं। वर्तमान में वे आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में भ्रष्टाचार को उजागर करने का कार्य कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने मेहगांव की ग्राम पंचायत सायना में हुए घोटाले का खुलासा आरटीआई के माध्यम से किया था। इसी बात से सायना ग्राम पंचायत सरपंच उनसे खपा चल रहे थे। शुक्रवार के रोज वे मेहगांव अपने किसी काम से मेहगांव कचहरी में गए हुए थे। इस बात की भनक सायना सरपंच के पुत्रों सूरज सिंह उर्फ भोलू व मुकेश सिंह को लग गई। वे दोनों वहां पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए कांगे्रस नेता की लातों एवं डंडों से पिटाई करने लगे। वहां मौजूद आमजनों ने उन्हें बमुश्किल बचा पाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया गया है कि सरपंच पुत्रों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किए जाने के बाद भी राजनैतिक दवाब के चलते मेहगांव पुलिस ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं सुना।