विश्व योग दिवस पर विद्या भारती मध्य क्षेत्र करेगा विराट वर्चुअल योग कार्यक्रम


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि

भिण्ड, 20 जून। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन में विद्या भारती मध्य क्षेत्र द्वारा विश्व योग दिवस पर कोविड-19 को ध्यान में रख जन-जन तक योग को पहुंचाने हेतु एक विराट आभासी कार्यक्रम की संयोजना की गई है। जिसके अंतर्गत विद्या भारती मध्य क्षेत्र के चार प्रांत मध्य भारत, मालवा, महाकौशल व छत्तीसगढ़ की प्रांतीय इकाईयों के समस्त कार्यकर्ता, सरस्वती शिशु मन्दिर के आचार्य परिवार, अभिभावक, छात्र-छात्राएं, पूर्व छात्र आचार्य व संपर्कित परिवार सहित अनेक जन सामान्य इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित होने वाले इस आयोजन में लगभग 80 हजार परिवार के साथ तीन लाख लोगों के सम्मिलित होने व योग करने का लक्ष्य रखा गया है। भिण्ड जिला सचिव अमृतपाल सिंह बघेल, व्यवस्थापक आनंद बरुआ ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।