उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं

भिण्ड, 24 जून। प्रभारी अधिकारी वास्ते कलेक्टर भिण्ड ने पत्र जारी कर कहा है कि अवर सचिव मप्र शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग भोपाल का पत्र 12 जून एवं मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन, राज्य सचिवालय देहरादून से प्राप्त अद्र्धशासकीय पत्र 11 अप्रैल 2025 द्वारा उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा 2025 हेतु तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार पंजीकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अत: अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिला भिण्ड, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं।