वैक्सीनेशन कॉल सर्विस के माध्यम से रासेयो के स्वयं सेवकों ने किया आमजन से संपर्क

कोविड 19 महावैक्सीनेशन अभियान के तहत द्वितीय डोज लगवाने की अपील की

भिण्ड, 11 नवम्बर। जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस के आदेशानुसार बुधवार से जिले में महावैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना जिला भिण्ड के स्वयं सेवको द्वारा ऐसे व्यक्तियों से संपर्क किया जा रहा है, जिन्होंने अभी तक प्रथम डोज लगवा लेने के बाद द्वितीय डोज नहीं लगवाया है। इसका पता लगाने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को कॉल करके जानकारी लेने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य में अमृत यूथ क्लब के सदस्यों एवं रासेयो के स्वयं सेवकों के तौर पर शा. एमजेएस महाविद्यालय, शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक, जैन महाविद्यालय के छात्रों ने पूरे समय उपस्थित रहकर कार्य किया। जिसमें गुरुवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच तक 12 हजार 731 व्यक्तियों से संपर्क किया गया। इस कार्यक्रम को संचालित करने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा रासेयो इकाई दो शा. एमजेएस महाविद्यालय, धीरज सिंह गुर्जर कार्यक्रम अधिकारी शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक भिण्ड का मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त हो रहा है। इस कार्य को मुख्य रूप से स्वयं सेवक राहुल राजपूत के नेतृत्व में आर्यन बौहरे, संजना बघेल, हर्षराज सिंह, अभिषेक बघेल, शाहरुख खान, नीरज मूजोरिया, अमन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रियाज मोहम्मद, अनिल मांझी, राकेश अटल, नम्रता ओझा, खुशी जैन, नेहा शर्मा, सीमा महेश्वर आदि ने सहयोग प्रदान किया।