कलचुरी समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव

भिण्ड, 11 नवम्बर। मेहगांव नगर में कलचुरी समाज के लोगों ने गुरुवार को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव पर कार्यक्रम किया। जिसमें सर्वप्रथम युवाओं ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मनीष शिवहरे ने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्म कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को महिष्मती नगर के राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन क्षत्रिय समाज के हैहय वंश के राजा कार्तवीर्य और रानी पद्मिनी के यहां हुआ था। सहस्त्रबाहु अर्जुन ने अपने जीवन में यूं तो बहुत से युद्ध लड़े हैं, लेकिन उनमें से दो युद्ध विशेष रूप से आज भी जाने जाते हैं, जो बहुत प्रसिद्ध है जिनमें सबसे पहले सहस्त्रबाहु अर्जुन का युद्ध रावण से हुआ और दूसरी बार परशुराम से। इस दौरान सुमित शिवहरे ने कहा कि समाज के युवाओं को जागरूक होकर समाज के गौरवशाली इतिहास को पढऩा चाहिए और महापुरुषों के बताए मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र गुर्जर, सचिन भदौरिया, अभिषेक झा एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।