सुलभ चुनाव पर एक जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 16 जून। सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सुलभ और समावेशी चुनाव प्रक्रिया के लिए जिले में किए जा रहे उपायों की निगरानी और मूल्यांकन के लिए सुलभ चुनाव पर एक जिला निगरानी समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता, एसडीएम गोहद-अटेर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी एसडीएम को निर्देशित कर कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केन्द्रवार मैपिंग सुनिश्चित करें, जिसमें विकलांगता का प्रकार भी शामिल हो तथा दिव्यांग मतदाताओं के बारे में अद्यतन आंकडों का रखरखाब करें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि जो दिव्यांगजन नामांकित नहीं हैं, उनकी पहचान की जाए तथा मतदाता सूची में उनका नामांकन सुनिश्चित किया जाए।