बिजली कंपनी के स्थापना दिवस पर हुआ पौधारोपण एवं उपभोक्ताओं का सम्मान

भिण्ड, 16 जून। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी वृत्त भिण्ड ने कंपनी के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक एवं जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्युत वितरण कंपनी भिण्ड के प्रांगण में बिजली कार्मिकों द्वारा पौधारोपण किया गया। शत-प्रतिशत बिजली बिल भुगतान करने वाले और कंपनी कार्यों में सहयोग करने वाले उच्चदाब उपभोक्ता सुधीर शुक्ला सिंडर मेटल प्राइवेट, अशोक कुमार जोशी नीलम कोल्ड स्टोर तथा निम्नदाब उपभोक्ता संजय कुमार जैन एवं सुयोग्य मिश्रा को अमरेश शुक्ला महाप्रबंधक वृत्त भिण्ड द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक शुक्ला ने समस्त उपभोक्ताओं से कहा कि प्रतिमाह नियमित बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हो, विद्युत का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो, बिजली का दुरुपयोग न हो, साथ ही विद्युत बिल संबंधी जायज शिकायतों के निराकरण हेतु एवं सतत् विद्युत प्रदाय हेतु विभाग सदैव प्रयासरत है। उपस्थित सभी विद्युत कार्मिकों को निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक छतर सिंह भवेदी, उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा, सतर्कता विवेक चावरे, मासं विवेकानंद साहू, सेवानिवृत्त संतोष गुप्ता एवं राजकुमार सिंह भदौरिया, सहायक राजस्व अधिकारी मुन्नालाल कुशवाह, सर्वेश कुमार कुशवाह एवं प्रबल जैन, सुखवीर परिहार, जितेन्द्र राठौर, मनोज, सर्वेश यादव, शिवा मिश्रा, शिवम मिश्रा, आरती, रागिनी, चांदनी, राधा, मोहिनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।