भिण्ड, 15 जून। जिले में शनिवार रात हुई बारिश और तेज हवाओं ने शहर के मौसम को सुहाना बना दिया है। लंबे समय से तपिश और लू से परेशान शहर वासियों को राहत मिली है। रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और हवाओं में नमी होने से लू के थपेडों से भी राहत मिली।
पिछले दो दिनों से भिण्ड के मौसम में बदलाव देखा जा रहा था। शनिवार की दोपहर से मौसम में बदलाव शुरू हुआ और रात करीब दो से तीन बजे के बीच एक घण्टे तक तेज बारिश हुई। बारिश और तेज हवाओं के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई स्थानों पर पेड टूटकर गिर गए। लहार कस्बे के भाटनताल में पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की कोठी के पास आंदोलनकारियों का तंबू भी तेज हवाओं के कारण उड गया। शनिवार को रात का न्यूनतम तापमान चार डिग्री गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।