एनसीसी कैडेट्स ने जल संरक्षण और हरित पर्यावरण के प्रति आमजन को किया जागरूक

– जागरूकता रैली निकालकर पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का दिया संदेश
– आईटीआई परिसर में 20 जून तक चल रहा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

भिण्ड, 14 जून। जिले के आईटीआई परिसर में 20 जून तक चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) में शुक्रवार को 225 एनसीसी कैडेट्स ने एक प्रभावशाली जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और हरित पर्यावरण के प्रति आम जनता को जागरूक करना था। उक्त रैली आईटीआई परिसर से शुरू होकर लहर रोड तक आयोजित की गई, जिसमें कैडेट्स ने आमजन को पॉलिथीन का उपयोग न करें का संदेश दिया, जो कि आज के समय में पर्यावरण के लिए एक गंभीर चुनौती है। कैडेट्स ने हाथ में तख्तियां लेकर और नारे लगाकर लोगों को इस महत्वपूर्ण पहल से जुडने के लिए प्रेरित किया।
इस दस दिवसीय शिविर में कैडेट्स को केवल शारीरिक प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी गहन जानकारी प्रदान की जा रही है। शिविर की गतिविधियों में कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) और फिट इंडिया मूवमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि युवा कैडेट्स भविष्य के लिए तैयार हो सकें और एक स्वस्थ जीवन शैली अपना सकें। इसके अतिरिक्त ग्वालियर से आए रिक्रूटमेंट अधिकारी ने कैडेट्स को भारतीय सेना में शामिल होने के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अग्निवीर योजना और अधिकारी के रूप में नामांकन की प्रक्रिया, पात्रता मानदण्ड और मिलने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की, जिससे कई कैडेट्स को सेना में अपना करियर बनाने की प्रेरणा मिली।
कर्नल कुलवंत सिंह ने बताया कि शिविर में अनुशासन और प्रशिक्षण के स्तर की जांच के लिए आगामी 16 जून को ग्वालियर ग्रुप मुख्यालय से ब्रिगेडियर केडीएस झाला स्वयं भिण्ड आईटीआई परिसर आ रहे हैं। वे कैडेट्स के चल रहे प्रशिक्षण का बारीकी से जायजा लेंगे और उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे। ब्रिगेडियर झाला कैडेट्स को संबोधित भी करेंगे, जिससे उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने और देश सेवा के लिए प्रेरित होने में मदद मिलेगी। इस तरह के शिविर न केवल युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढावा देते हैं, बल्कि उन्हें एक अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी तैयार करते हैं।