भिण्ड, 26 मई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव व एएसपी संजीव पाठक दिशा निर्देशन में तथा सीएसपी प्रभारी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में अपराधियों को धर पकड की चलाई जा रही मुहिम के तहत कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में पुलिस ने अटेर रोड पर पारसनाथ मेडीकल पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक विगत 18 मई को अटेर रोड बडे हनुमानजी मन्दिर के सामने स्थित पारसनाथ मेडीकल संचालक पर हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे। तभी फरियादी के आवेदन पर अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी थी। तभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दस दस हजार रुपऐ इनाम की घोषणा करते हुए दो टीमें बनाई गई, तभी आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किये तभी एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। उसके कब्जे से फायरिंग के समय प्रयोग की गई बाइक भी जब्त की गई है, मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।