ग्वालियर 25 मई:- सक्षम द्वारा संचालित दिव्यांग सेवा केन्द्र ग्वालियर पर दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के लिए सक्षम ग्वालियर के सचिव डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के सहायक संचालक चन्द्रशेखर उप्रेती, बैंक अधिकारी बसंत दुबे ने स्वरोजगार हेतु परामर्श दिया।
इस अवसर पर सहायक संचालक उप्रेती ने बताया कि दिव्यांग जन उद्योग विभाग से लोन लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकते है। सेवा केन्द्र के प्रभारी नरेन्द्र दांतरे ने बताया कि सक्षम जिला ग्वालियर शीघ्र ही दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ करेगा। सक्षम के प्रांत सचिव दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सेवा केन्द्र पर आकर आप अपनी रुचि के अनुरूप स्वरोजगार का चयन करें, सक्षम उनके प्रशिक्षण में सहयोग करेगा। इस अवसर पर विजय शर्मा, रविन्द्र बोहरे, दिनेश दांतरे तथा बडी संख्या में दिव्यांजन उपस्थित उपस्थित रहे।