आरोपी की निशादेही पर 12 बोर की अधिया एवं कारतूस बरामद

ग्वालियर, 22 मई। जिले की हजीरा थाना पुलिस ने न्यायालय में सरेंडर हुए आरोपी की निशादेही पर 12 बोर की अधिया व एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी नरेन्द्र सिंह तोमर निवासी लाईन नं.4 बिरला नगर हजीरा ने थाना हजीरा में शिकायत की थी कि उसका बिरला नगर तिराहा के पास अमित बाग से एक रेस्टोरेंट हैं। गत 16 मई के रात्रि करीब 9.30 बजे मैं अपने होटल पर अपने भांजे सतेन्द्र सिकरवार व मित्र वेदप्रकाश तोमर के साथ बैठा था, उसी समय कुछ लोग दो मोटर साइकिलों से आए, जिनमें से दो व्यक्ति मेरे से आकर बोले कि मुझे शराब पार्टी के लिए रुपए दो, मैंने रुपए देने से मना किया तो वह मुझे गालियां देने लगे तथा मेरी इनोवा कार क्र. एम.पी.06 डी.1700 के कांच फोड दिए और बोला कि आइंदा मुझे शराब पार्टी के लिए रुपए देने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे। फिर मैं बचने के लिए लोगों से सहायता मांगने के लिए तेज-तेज चिल्लाने लगा तो ये सभी लोग मुझे गालियां देते हुए वहां से भाग गए।
घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना हजीरा पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकडवाने हेतु निर्देशित किया। सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना 19 मई को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी तथा दो बाल अपचारियों को पकडा था। एक बदमाश के मौके से भागने पर गिरने से उसका बांया पैर टूट गया था, जिसे पुलिस टीम ने उपचार हेतु हॉस्पीटल भर्ती कराया। दोनों बाल अपचारियों की निशादेही पर उनके पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बुलट एवं स्पलेण्डर मोटर साइकिल को विधिवत जब्त किया गया था। 21 मई को न्यायालय में थाना हजीरा के उक्त अपराध में वांछित फरार एक आरोपी निवासी न्यू इंद्रानगर हजीरा ग्वालियर सरेण्डर हुआ था, जिसकी प्रकरण में आवश्यकता होने से उसे गिरफ्तारी की अनुमति लेकर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय से उक्त आरोपी को पीआर पर लाया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद उक्त आरोपी की निशादेही पर जेसी मिल जंगल की झाडियों से 12 बोर की अधिया व एक जिन्दा राउण्ड जब्त किया। उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा एवं पुरानी छावनी में कुल 12 अपराध पंजीबद्ध हैं तथा एक स्थाई वारंट जारी है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक संजेष भदौरिया, सउनि रामेन्द्र सेंगर, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक करण चौरसिया, दिनेश तोमर, संदीप जाट, श्रीकृष्ण राठौर, धर्मेन्द्र शर्मा, नरेश कुशवाह, आशीष मौर्य, बृजकिशोर मांझी, रवि शर्मा, उदयवीर गुर्जर, अखिलेश छारी, विजयशंकर राठौर की सराहनीय भूमिका रही।