ग्वालियर, 22 मई। ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले की झांसी रोड थाना पुलिसने घर से गायब हुई नाबालिग बालिका को एक घण्टे के भीतर महाराज बाडा से दस्तयाब कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार 21 मई को रात करीब 9 बजे नाका चंद्रबदनी ग्वालियर निवासी फरियादी ने थाना झांसी रोड पर सूचना दी थी कि उनकी 15 वर्षीय बेटी शाम 4 बजे घर से सब्जी लाने का बोलकर गई है, जो वापस नहीं आई है। नबालिग बच्ची के गुम होने की सूचना मिलने पर सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अवधेश कुशवाह ने थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में गुमशुदा बालिका को दस्तयाब करने हेतु लगाया। थाना झांसी रोड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से बच्ची के साथियों से पूछताछ करके एक घण्टे के भीतर महाराज बाडा ग्वालियर से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनों ने बच्ची के तत्काल मिलने पर थाना झांसी रोड पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
पूछताछ करने पर बच्ची ने माता-पिता से नाराज होकर अपने दोस्तों के साथ रात 12 बजे घर से बाहर बाजार में जन्मदिन मनाने के लिए घर से बिना बताए जाना बताया। इस कार्रवाई में इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अवधेश कुशवाह, उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, सउनि उमेश शर्मा, आरक्षक श्याम जाट, हरिओम की सराहनीय भूमिका रही।