मोटर साइकिल सहित चोर गिरफ्तार

ग्वालियर, 22 मई। जिले की डबरा सिटी थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकडकर उसके कब्जे से चोरी के होण्डा साईन मोटर साइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एएसपी निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चोरी गए वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल ने थाना बल की टीम को वाहन चोरों की पतारसी कर कार्रवाई करने हेतु लगाया है। पुलिस टीम ने थाना डबरा सिटी क्षेत्र में 21 मई को सरकारी अस्पताल डबरा से चोरी गई मोटर साइकिल के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर संदेही की तलाश हेतु घटना स्थल के आस-पास के लगभग एक सैकडा से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे चेक किए और संदिग्ध को चिन्हित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त घटना कारित करने वाला संदेही के हुलिया का व्यक्ति गीता टॉकीज के पास मय चोरी की मोटर साइकिल के देखा गया है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गीता टॉकीज के पास डबरा से संदिग्ध को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने सेंवढा चुंगी दतिया शहर का रहने वाला बताया। उसके पास मिली मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने सरकारी अस्पताल डबरा से चोरी करना स्वीकार किया। वाहन चोर को पुलिस द्वारा थाना डबरा शहर के अपराध क्र.345/2025 धारा 303(2) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिल को जब्त कर क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक अविनाश पटसारिया, गौरव यादव, शिवम पाल, विष्णु शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।