प्रतिदिन पेयजल प्रदाय व्यवस्था ठीक करने सभापति तोमर ने निगम आयुक्त को लिखा पत्र

ग्वालियर, 19 मई। सभापति मनोज तोमर ने प्रतिदिन पेयजल प्रदाय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय को पत्र लिखकर अवगत कराया।
सभापति मनोज तोमर ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि निगम प्रशासन द्वारा तैयार कि गई प्रतिदिन पेयजल प्रदाय संबंधी कार्य योजना पर निगम परिषद की बैठक में चर्चा उपरांत सदन की सहमति से जनहित को दृष्टिगत रखते हुए एक मई 2025 से प्रतिदिन शहर के संपूर्ण वार्डों में प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था लागू की गई है, किन्तु 18 दिन व्यतीत हो जाने के उपरांत भी शहर के अनेक इलाकों में अभी भी प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस तथ्य को लेकर दैनिक समाचार पत्रों द्वारा भी अवगत कराया जा रहा है कि किन-किन क्षेत्रों में पेयजल नहीं पहुंच रहा है तथा जनता पानी के लिए परेशान हो रही है। निगम अधिकारियों द्वारा बिना किसी ठोस प्लानिंग के प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध कराए जाने की असफल कार्य योजना के कारण न केवल निगम की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि नागरिकों के रोष का सामना भी करना पड रहा है। ऐसी स्थिति में जिन क्षेत्रों में प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है, क्यों न उन क्षेत्र के नागरिकों से पानी का बिल आधा लिय जाने की कार्रवाई की जाए।
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर शहर को विभिन्न जनहितकारी योजनाएं स्वीकृत की गई हैं किंतु ऐसे अधिकारियों के कारण योजनाएं पूर्ण रूप से कामयाब नहीं हो पा रही हैं। वर्तमान में अमृत योजना 02 व 15वे वित्त के तहत कार्य प्रारंभ हो रहे हैं और ऐसी स्थिति में उन समस्त अधिकारियों को दूर रखा जाए, जिनके कारण शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा है। अत: उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें।