ग्वालियर, 19 मई। कार्य में लापरवाही बरतने पर नोडल अधिकारी विद्युत अभिलाषा बघेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के जारी आदेनशानुसार मुख्यमंत्री विशेष निधि मद वर्ष 2023-24 अंतर्गत प्रदाय राशि 554.28 लाख के विरुद्ध शेष राशि 1.44 करोड से कार्ययोजना के शेष कार्य जैसे- वकील का पुरा सर्वधर्म कॉलेज के पास खेरिया मोदी, कृष्णकुंज कॉलोनी के पास बडागांव, श्रीकृष्णपुरी कॉलोनी सैंट जोसेेफ हॉस्पिटल के सामने खेरिया मोदी, सांई नगर गैस गोदाम के पास (फेस-02) के कार्यों के प्रकरणों में आपके कार्यालय से तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी होनी थी, परंतु आज तक तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी नहीं की गई है।
यह कि रविवार को बाल भवन ऑडिटोरियम में उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम संचालन के दौरान दोपहर 12:40 बजे विद्युत मीटर रूम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई तथा आयोजक द्वारा आपसे मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास करने पर मोबाइल बंद होना पाया गया। साथ ही आपके विभाग के उपयंत्री ग्वालियर-पूर्व विधानसभा से संपर्क स्थापित करने पर उनके द्वारा कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके कारण नगर निगम, ग्वालियर की सीमा में बाहर से आए गणमान्य अतिथिगणों की दृष्टि में निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगना संभावित है। आम नागरिक द्वारा प्रकाश व्यवस्था के संबंध में विभिन्न माध्यम जैसे सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, महापौर लोक मंत्रणा एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु समय-समय पर समक्ष में निर्देश दिए जाने के उपरांत भी प्राय: देखने में आ रहा है कि आप अपने विभागीय दायित्वों के संचालन के प्रति सचेत न होकर स्वेच्छाचारिता बरती जाने का स्पष्ट द्योतक है, जिसके कारण नगर निगम, ग्वालियर की आम जनमानस, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार के मध्य नगर निगम की छवि धूमिल एवं प्रभावित होना संभावित है। आपका उक्त कृत्य कार्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरती जाना प्रदर्शित करता है जो कि मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।
उक्त कृत्य के लिए क्यों न आपके विरुद्ध मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधान अंतर्गत आपकी एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकी जाए? इस संबंध में आप अपना लिखित स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष 22 मई को शाम 5:30 बजे को प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण निर्धारित समयावधि में संतोषजनक प्राप्त न होने की दशा में आपके विरुद्ध नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।