गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, स्कार्पियो गाडी बरामद

ग्वालियर, 19 मई। जिले की महाराजपुरा थाना पुलिस ने रुपयों के लेने-देन के विवाद पर रायफल से गोली मारकर हत्या करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार कर स्कार्पियो गाडी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी दयाराम सिंह निवासी खेरिया पदमपुर थाना महाराजपुरा ने थाने में शिकायत की कि उसकाबेटा छत्रपाल लोधी ईंटों का व्यापार करता है, 15 मई की रात्रि में उसने टैक्टर से चालक गंगाराम के द्वारा खेरिया निवासी व्यक्ति के यहां स्कूलप र 2500 ईंटे भेजी थीं, तो चालक ने छत्रपाल को बताया कि वह ईंटों के रुपए नहीं दे रहे और न ही ईंटें वापस लेने दे रहा है। उसके बाद मेरा बेटा छत्रपाल उससे बात करने पहुंचा तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसकी मारपीट कर दी। जब मैं अपने बेटे व भतीजे और चचेरे भाई को लेकर उसके स्कूल पर गया तो मैंने उससे बोला या तो ईंटों के रुपए दो या ईंटें वापस कर दो इसी बात पर उसने अपने 5 अन्य साथियों के साथ घर के बाहर स्कॉर्पियो से एक बंदूक निकालकर छत्रपाल के ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। गोली लगते ही छत्रपाल नीचे गिर गया। फिर हम सभी लोग छत्रपाल को इलाज के लिए बिरला अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना महाराजपुरा की पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। महाराजपुरा पुलिस ने उक्त प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी के निर्देश पर फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को लगाया गया।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने थाना महाराजपुरा की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में फरार एक आरोपी स्कार्पियो गाडी सहित लक्ष्मणगढ पुल के पास खडा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने लक्ष्मणगढ पुल के पास से स्कार्पियो सहित आरोपी को दचोच लिया। आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध कारित करना स्वीकार किया। आरोपी से पुलिस टीम ने एक स्कार्पियो गाडी को विधिवत जब्त किया है। महाराजपुरा पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक देशराज सिंह, मुकेश शर्मा, श्यामसुंदर कुशवाह, रणवीर सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, सुशीला जादौन, सउनि शिवपाल सिंह, रामकुमार कटारे, प्रधान आरक्षक नरेश यादव, रामअवतार तोमर, आरक्षक नागर गुर्जर, नितिन गुर्जर, भीकम सिकरवार, मनोज शर्मा, गोविन्द राजावत, ध्रुव गुर्जर, गिर्राज शर्मा, अनिल गुर्जर, शैलेन्द्र शर्मा, सोनू गुर्जर, बलवीर सिंह, शिवराज सिंह, महेन्द्र शर्मा, सत्यवीर सिंह, सोनेराम शर्मा, राहुल राठौर, नितिन राजावत, सुभाष कुशवाह, सत्यभान लोधी, ऋषिकेश लोधी, सौभाग्य उपाध्याय, राघवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।