विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर छात्र गृहण कर रहे कंप्यूटर शिक्षा

– शा. उत्कृष्ट उमावि भितरवार में समर कैम्प का आयोजन

ग्वालियर, 17 मई। शा. उत्कृष्ट उमावि भितरवार में समर कैम्प का आयोजन किया गया है। बीस दिवसीय इस कैम्प में विभिन्न गतिविधियां संचालित हैं। जिसमें भाग लेकर छात्र कंप्यूटर शिक्षा भी गृहण कर रहे हैं। कैम्प में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शासन के निर्देशानुसार एक से 20 मई तक नगर के शा. उत्कृष्ट उमावि में समर कैम्प का आयोजन किया गया है। विद्यालय के प्राचार्य एसआरसरल के मार्गदर्शन में चल रहे इस कैम्प में उत्साहित होकर भाग ले रहे छात्रों को विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा हस्तकला कौशल, खेलकूद प्रतियोगिता, इंग्लिश स्पीकिंग, ड्रॉइंग पेंटिंग, योगासन को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं कैम्प में शामिल विद्यार्थियों को तकनीकि कौशल विकास से संबंधित कंप्यूटर की शिक्षा भी प्रदान की जा रही है।
कैम्प प्रभारी देवेन्द्र कुशवाह ने बताया कि छात्रों की रुचि को देखते हुए अन्य गतिविधियां भी आयोजित हो रहीं हैं। शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए छात्रों को नियमानुसार योग प्राणायाम कराया जा है। वहीं उन्होंने बताया कि समर कैम्प में संचालित गतिविधियां शैलेन्द्र पाठक, मनीष गौतम, सुकुती घोष, राहुल लोधी द्वारा संपन्न कराई जा रही हैं।