औषधि विभाग की टीम ने की मेडीकल स्टोर्स की जांच, 6 सेंपल राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे

– तीन दिन में रिकार्ड प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 17 मई। जिला औषधि विभाग के अधिकारियों ने दवा दुकानों का निरीक्षण कर दवाओं के रख-रखाव, एक्सपायरी दवाओं का प्रबंधन, स्टॉक आदि की जांच की। औषधि निरीक्षक अनुभूति शर्मा ने हजीरा क्षेत्र में संचालित श्याम मेडीकल स्टोर, नीखरा मेडीकल स्टोर, राठौर मेडीकल स्टोर एवं शीतला मेडीकल स्टोर का निरीक्षण कर दवाओं का रिकार्ड एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने सभी मेडीकल स्टोरों को सोमवार तक क्रय-विक्रय का रिकार्ड कार्यालयों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में औषधि विभाग द्वारा मेडीकल स्टोर की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुए इंजेक्टेबल व वैक्सीन को फ्रिज में रखने के निर्देश दिए गए हैं। शीतला मेडीकल स्टोर के संचालक द्वारा रिकार्ड प्रस्तुत न कर पाने पर क्रय-विक्रय पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक द्वारा सिविल अस्पताल हजीरा के शासकीय दवा भण्डार के दवाओं के सेंपल लिए गए हैं, जिनमें दर्द निवारक दवाएं, मल्टी विटामिन सीरप, एंटी बॉडी कैप्सूल, एंटी सेप्टिक एवं दर्द निवारक जैल के 6 सेंपल लिए गए हैं। सभी सेंपलों को राज्य औषधि प्रयोगशाला में गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजा गया है। जांच से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि दवा कंपनियों द्वारा शासकीय अस्पतालों में मरीजों को गुणवत्तापूर्वक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।