– स्कूली एवं यात्री वाहनों की जांच के लिए विशेष मुहिम जारी
– अब तक 61 वाहनों से वसूला 3.51 लाख से अधिक जुर्माना और 16 वाहन जब्त किए
ग्वालियर, 17 मई। बगैर परमिट व फिटनेस के चल रहे वाहनों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम जारी है। मुहिम के पांचवे दिन यानि शनिवार को राजस्व, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डिजिट नंबर प्लेट न पाए जाने पर 10 यात्री/ स्कूली वाहनों से 68 हजार 418 रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही बगैर फिटनेस व परमिट के चलते मिले दो यात्री बस जब्त कर पुलिस की अभिरक्षा में रखवाए गए हैं। जिले में पिछले पांच दिनों से जारी इस मुहिम के तहत अब तक 61 वाहनों से 3 लाख 51 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूला जा चुका है। साथ ही बगैर फिटनेस व परमिट के मिले 16 वाहन जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खडे कराए गए हैं। इन वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत भी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। शनिवार को संयुक्त टीम ने ग्वालियर शहर में गोला का मंदिर चौराहा व सूर्य नमस्कार तिराहा पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच की। इस संयुक्त टीम में तहसीलदार कुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार संजय अगरैया व प्रदीप महकाली तथा यातायात प्रभारी पूर्व क्षेत्र अभिषेक रघुवंशी व परिवहन निरीक्षक प्रवीण नाहर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बगैर परमिट व फिटनेस के चल रहे वाहनों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।