प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण का पंचम चरण संपन्न
भिण्ड, 17 मई। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान सीमेट भोपाल के निर्देशानुसार डाइट भिण्ड में चल रहे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के पंचम चरण का समापन शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण कर किया गया।
इस अवसर पर डाइट प्राचार्य आनंद स्वरूप शर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आप सभी ने इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सतत् व्यवसायिक विकास हेतु लीडरशिप पाथ, मॉड्यूल के माध्यम से शिक्षा-नेतृत्व-समृद्धि ध्येय वाक्य को लेकर जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसे हमें धरातल पर अपने-अपने विद्यालयों में उतारना है। आप सभी को विद्यालय के हितधारकों की सहायता से एक सशक्त शाला विकास योजना तैयार करनी है और धीरे-धीरे समय-सीमा अनुसार चरणबद्ध रूप से अपने कुशल नेतृत्व के माध्यम से विद्यालय स्तर पर क्रियान्वित करनी है। इसके लिए आपको हम सभी के द्वारा यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण प्रभारी संदीप सिंह कुशवाह ने कहा कि आप सभी को शिक्षक मार्गदर्शिका की सहायता से सहायक शिक्षण सामग्री तैयार कर बच्चों को स्थानीय परिवेश से जोडते हुए आनंददायी वातावरण का निर्माण कर उनकी आयु एवं कक्षा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करनी है जिसके लिए हम सभी साथी वचनवद्ध हैं। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रधानाध्यापक एवं समाजसेवी जीव उत्थान एवं लोक कल्याण समिति खेरिया मेहगांव के अध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा द्वारा सभी डीआरजी, प्राचार्य एवं प्रशिक्षण प्रभारी को सकोरे भेंटकर उन्हें पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु ऐसी जगह टांगने हेतु आग्रह किया कि जहां वे प्रतिदिन शीतल जल से परिपूर्ण किये जा सकें। डाइट परिसर में सकोरे सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं डीआरजी द्वारा पेड पर लटका कर उनमें शीतल जल भरा गया। कार्यक्रम का संचालन डीआरजी वरुण सिंह भदौरिया द्वारा किया गया।
प्रतिभागी नीरज शुक्ला ने देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत अपनी काव्यमय पंक्तियों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को जोश और जुनून से परिपूर्ण कर दिया। प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण का छठवां और अंतिम चरण आज शनिवार से प्रारंभ होगा, जिसमें रौन विकास खण्ड एवं शेष विकास खण्डों से प्रशिक्षण से किसी कारणवश अनुपस्थित रहे प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें सभी प्रतिभागी सुबह 9.30 बजे प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। आभार प्रदर्शन डीआरजी डॉ. परमाल सिंह कुशवाह ने किया। प्रशिक्षण में डाइट से राकेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, ऊषा शर्मा, शीला गौतम, नवीन जैन, रेखा, कल्पना, डीआरजी डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, वरुण सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, प्रमोद शाक्य, अरविन्द सिंह कुशवाह, कौशल भाटिया, ब्रह्मलाल जादौन, नीरज गौतम, सबल सिंह मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।