– भारतीय जनशक्ति क्षत्रिय समाज की बैठक आयोजित
भिण्ड, 17 मई। रौन नगर में क्षत्रिय समाज सुधार संघ की बैठक जिला अध्यक्ष रामौतार सिंह उर्फ चच्चू, सचिव जितेन्द्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, कुलदीप सिंह के सानिध्य में आयोजित हुई।
बैठक में रौन ब्लॉक से अध्यक्ष रामाधार सिंह एवं उपाध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव हरीबाबू सिंह, सहायक सचिव रसाल सिंह, मीडिया प्रभारी दीपक सिंह जादौन, युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमित सिंह, सचिव हेमंत सिंह को बनाया गया है। जिला अध्यक्ष ने 29 मई को भिण्ड में आयोजित होने वाली महाराणा प्रताप जयंती में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
बैठक में शंभूसिंह, प्रकाश सिंह, तनुसिंह, अभिषेक सिंह, हेमंत सिंह, उमेश सिंह, उपेन्द्र सिंह, छोटू राजावत, रणवीर सिंह, अशोक सिंह, अमित सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, कल्याण सिंह, शिशुपाल सिंह, जोगेन्द्र सिंह, महोदय सिंह, करन सिंह, अविनाश सिंह, रविन्द्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह, रामबली सिंह, विवेक सिंह, लोकेन्द्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, कल्लू तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।