ग्वालियर, 17 मई। मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान एवं संवाद समारोह 18 मई रविवार को दोपहर 12:30 बजे बाल भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस वर्ष यह पुरस्कार 10 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक बलराम सोनी, सह संयोजक जोगेन्द्र सैन, विनोद शर्मा एवं विक्रम प्रजापति ने बताया कि संवेदनशील विषयों पर पत्रकारिता और जिम्मेदारी विषय पर आयोजित समारोह के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अनंंत विजय होंगे। मुख्य अतिथि राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ.अरविन्द शुक्ला होंगे। अध्यक्षता मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीधर कुंटे करेंगे।