संजीवन औषधालय में हुआ भगवान धनवंतरि का पूजन

तुलसी माइग्रेन के लिए दिव्य औषधि : डॉ. विश्वनाथ शर्मा

भिण्ड, 03 नवम्बर। शहर के ऊषा कॉलोनी स्थित संजीवन औषधालय में स्व. वैद्य जनमेजय शर्मा द्वारा प्रारंभ किया गया धनवंतरी जयंती का कार्यक्रम इस वर्ष भी मनाया गया। जिसमें बीज मंत्र उच्चारण के साथ पं. हरगोविन्द शास्त्री के साथ डॉ. नामदेव शर्मा ने भगवान धन्वंतरि का पूजन किया। तत्पश्चात वसुंधरा श्रृंगार युवा मण्डल द्वारा प्रसाद स्वरूप दिव्य तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने तुलसी के औषधीय महत्व को बताते हुए कहा कि तुलसी का प्रतीक भाग उसके बीज पत्ते तनाव और जड़ दिव्य औषधि है, यह माइग्रेन, अस्थमा, तनाव, खांसी, जुखाम, बुखार, पथरी आदि रोगों में लाभकारी है। दूध के साथ आठ से दस पत्ते डालकर उबाल लें, प्रतिदिन इसका सेवन करने से माइग्रेन, तनाव जैसी गंभीर बीमारी में लाभकारी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार राजौरिया, डॉ. प्रभात किशोर शर्मा, डॉ. मुन्नालाल मिश्रा, डॉ. उदयपाल सिंह भदौरिया, डॉ. साहबुद्दीन खान, वैद्य स्वरूप चंद्र जैन, रामसिया शर्मा, कृपाल सिंह यादव, डॉ. जबर सिंह वर्मा, हरेकृष्ण शर्मा आजाद, धीरज बघेल, दीपक मिश्रा, अर्जुन शर्मा, शौर्यप्रताप सिंह बेस, अमन तिवारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।