भिण्ड, 04 अप्रैल। भारत विकास परिषद शाखा जागृति के नए सत्र का प्रारंभ हो गया है। पूर्ण सत्र के सफल संचालन हेतु मां जगत जननी जगदंबा से प्रार्थना करने के लिए परिषद के सदस्य अटेर रोड स्थित प्राचीन संतोषी माता के मन्दिर पर एकत्रित हुए।
यहां पहुंचकर सदस्यों ने कन्याओं को खाद्य सामग्री, मिष्ठान के साथ-साथ अध्ययन सामग्री वितरित की एवं रोली कुमकुम का तिलक लगाकर कन्याओं के पांव पखारे। इस आयोजन में परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष गगन शर्मा, सचिव सोनिया अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष एडवोकेट अंजू गुप्ता ने परिषद के अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब ने मुझे जिम्मेदारी दी है उसका हम पूर्ण निष्ठा से पालन करते हुए परिषद को और ऊंचाइयां प्रदान करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी से श्रवण पाठक, पूर्व अध्यक्ष ऊषा नगरिया, कैलाश नगरिया, अरुणा पाठक, वार्ड क्र.आठ के पार्षद राहुल यादव, पार्षद दशरथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष पवन जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।