शिक्षा का यह अभियान समाज को बेहतर, विकसित और समृद्ध बनाएगा : मंत्री शुक्ला

शा. कन्या उमावि मेहगांव में स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 03 अप्रैल। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत खण्ड स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025 का आयोजन पीएमश्री शा. कन्या उमावि मेहगांव में किया गया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर तथा कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। साथ ही हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में शा. कन्या उमावि की छात्रा कोमल राठौर को 89 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर नि:शुल्क स्कूटी का वितरण कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने संबोधित कर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा शासकीय विद्यालयों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे कि शिक्षा व्यवस्था और अधिक बेहतर हो, विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। आज प्रवेशोत्सव के साथ ही बच्चों को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई हैं।
उन्होंने स्कूल चले हम अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान बच्चों के विकास और भविष्य की यात्रा का प्रतीक है। शिक्षा का यह अभियान समाज को बेहतर, विकसित और समृद्ध बनाएगा। सभी बच्चे एक साथ सफलता की ऊंचाई प्राप्त करें यही मेरी शुभकामनाएं हैं। जो ड्राप आउट बच्चें है उनके घर जाकर संपर्क कर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। पढाई के साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा अवश्य बनें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सीखें, संकल्प लें आगे बढे। खूब पढें और देश, प्रदेश, विद्यालय, समाज व परिवार का नाम रोशन करें। प्रदेश में बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार लगातार नवीन प्रयास कर रही है। प्रदेश में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा और कौशल विकास प्राप्त करने तक के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे, युवा हमारे देश का भविष्य हैं। इसलिए बच्चे पूरी लगन और मेहनत से पढाई करें।