गीतकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह के पिता शिक्षविद् शिवराम सिंह का निधन

क्षेत्र में शोक की लहर, नागरिकों ने दी श्रृद्धांजली

रौन/मिहोना, 31 अक्टूबर। जाने माने कवि गीतकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र के पिता शिक्षाविद् शिवराम सिंह का निधन हो गया हो गया है, वे 90 वर्ष के थे। कल उनके पैतृक गांव महदवा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग ले कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। कल ही देर शाम नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदोरिया ने भी ग्राम महदवा पहुंचकर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए।


ज्ञातव्य रहे कि शिक्षाविद् शिवराम सिंह जी, हैड मास्टर, वेतन केन्द्र अध्यक्ष, एडीआईएस एवं प्रभारी बीईओ, रिटायरमेंट के बाद महदवा के सरपंच जैसे महत्व पूर्ण पदों पर रहे। उनकी गिनती, योग्य, ईमानदार, एवं कर्मठ अधिकारियों में थी। वे 90 वर्ष की आयु में अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए, उनके दो नाती इंजीनियर एवं दो नाती डॉक्टर हैं।
गीतकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र एवं केमिस्ट शैलेन्द्र सिंह राजावत के पिता के निधन पर जिलेभर के कवियों, साहित्यकारों, शिक्षकों एवं नागरिकों ने उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए हैं। श्रृद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जिले के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर, गीतकार रामकुमार पांडेय, गीतकार संतोष अवस्थी, गीतकार प्रदीप वाजपेई, कवि अंजुम मनोहर, लहार से कवि हरिहर सिंह, मिहोना से कवि हरीबाबू शर्मा निराला, कवि हरविलास प्रजापति, रौन से वरिष्ठ कवि जयप्रकाश पांडेय चाचा, कवि रामप्रकाश बघेल बैरागी, कवि शिरोमणि बघेल अनुरागी, ररी से डॉ. अरविंद बरुआ, सुरेन्द्र शर्मा आदि ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।