मेहगांव में सेवादल ने झंडा वंदन कर इन्दिरा गांधी व सरदार पटेल को किया नमन

मेहगांव, 31 अक्टूबर। कांग्रेस सेवादल व ब्लॉक कांग्रेस मेहगांव द्वारा गांधी प्रतिमा के पास मेहगांव में झंडा वंदन का कार्यक्रम कर पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि और महान नेता सरदार बल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर नमन किया। तत्पश्चात गत दिवस पूर्व महान गांधी विचारक शांति के दूत कहे जाने वाले चंबल संभाग में बागियों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण कराने वाले शांतिदूत सुबाराव जी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि दी व मेहगांव विधानसभा में कांग्रेस के नेता रविन्द्र सिंह भदौरिया को भी श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवादल के जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने कहा कि इन्दिरा गांधी और पटेल ने देश की एकता व अखण्डता से कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने देश में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में बंग्लादेश का निर्माण किया और उसे स्वतंत्र देश बनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट रामअवतार चौधरी ने नेताद्वय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में दोनों महान नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह गुर्जर, प्रदेश महासचिव रामहरि शर्मा, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सुभाष राठोर ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र पाराशर, वरिष्ठ नेता भूपत सिंह जादौन, अजमेर सिंह गुर्जर, विशंभर सिंह गुर्जर, हरनारायण शर्मा, जबर सिंह कुशवाह, नरेन्द्र मिश्रा, राहुल ढमोले, एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित तोमर, मोहर सिंह इंदौरिया, देवेन्द्र थापक, इलियास खान, हाफिज खान, विकास चौधरी, रामअवतार जाटव, रामजीलाल बाल्मीकि, रामनिवास श्रीवास, छुन्ना गुर्जर, नाथूराम सरपंच आदि उपस्थित रहे। संचालन मनीष शिवहरे और आभार डॉ. बृजेश मौर्य ने व्यक्त किया।