मां संकटा देवी का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव

भिण्ड, 28 फरवरी। दबोह में राज राजेश्वरी मा संकटा देवी का जन्मोत्सव गाजे-बाजे के साथ बडी धूमधाम से मनाया गया भक्तगण डीजे के धुनों पर जमकर नाचते रहे। मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं का आना प्रारम्भ हो गया था, जो शाम तक चलता रहा।
मा संकटा के जन्मदिन की वर्षगांठ पर अखण्ड रामायण का पाठ का समापन के बाद हवन किया गया, जिसमें सभी भक्तजनों ने पूर्णाहुति दी। इसके पश्चात मां भगवती का श्रंृगार किया गया। दोपहर में मां की आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। मन्दिर के पुजारी मुन्नालाल उदेनिया ने बताया कि मां का जन्मोत्सव माह फरवरी की 28 तारीख को मनाया जाता है। इस दिन मन्दिर का कायाकल्प किया गया था, तभी से सभी भक्तगण उनका जन्मोत्सव इसी दिन को मनाते हंै। इस मन्दिर के बारे में बताया जाता है कि किसी भी व्यक्ति पर कोई भी संकट हो वह मां के दरवार में अपनी अर्जी लगाता है तो उसका संकट दूर हो जाता है। इस मन्दिर पर सोमवार को बडी संख्या में श्रद्धालु मां के दरवार में पहुचते हैं।