भिण्ड, 28 फरवरी। गोहद क्षेत्र के डांग बिरखडी गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने लहूलुहान कर दिया। जैसे तैसे गांव के लोगों ने मोर को आवारा श्वानों से छुडाया। उसे उपचार एवं उसकी सुरक्षा के लिए हर जिम्मेदार को अवगत कराया लेकिन मदद नहीं मिली और मोर ने प्राण त्याग दिए। इसके बाद गांव के लोगो ने मोर को तिरंगे में लपेटकर शव दफन कर दिया। इस अवसर पर अर्पित दुबे, बंटी जादौन, दीपू जादौन, बृजेश जादौन, सत्यम जादौन, सौरभ जादौन, अंकित जादौन, मौनू जादौन, राकेश जादौन, कल्याण पाल निवासी ग्राम बिरखडी मौजूद रहे।
हायर सेकेण्ड्री अंग्रेजी की परीक्षा में 349 रहे अनुपस्थित
भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 14 हजार 338 छात्र-छात्राओं में से 13 हजार 989 उपस्थित एवं 349 अनुपस्थित रहे। हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। सभी 52 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।