भिण्ड, 28 फरवरी। दबोह थाना अंतर्गत ग्राम बीसनपुरा के हार में एक युवक ने कई गायों को घायल कर दिया। इस युवक ने गायों को अपनी कुल्हाडी से इतना मारा की सभी गायें लहूलुहान हो गई। गायों के मालिकों ने दबोह थाने पहुंच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
फरियादी गजेंद्र सिंह भदौरिया पुत्र माधौसिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कैलाश पटेल के साथ पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि हम लोग दबोह नदीगांव रोड पर एक दुकान पर बैठे थे। मेरी गाय भारत सिंह दोहरे के खेत की मेड पर चर रही थी। उसी समय वहां भारत सिंह आया और उसने मेरी गाय के पैर पर कुल्हाडी से हमला कर दिया, फिर उसने कैलाश पटेल की गाय के पिछले पैर पर कुल्हाडी से बार किया। जिससे दोनों गायों को गम्भीर चोटें आई और वह लहूलुहान हो गई।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि जब हमने भारत दोहरे को रोका तो वह हम लोगों को मां, बहिन की गालियां देने लगा और कह रहा था कि हमारे खेत पर तुम्हारी गाय आई तो हम ऐसे ही मारते रहेंगे। चूंकि हमें कुछ आवश्यक कार्य से जाना था इसलिए उस दिन रिपोर्ट करने नहीं आ पाया। बता दें यह घटना मंगलवार शाम के समय की है। फिलहाल दबोह पुलिस ने भारत सिंह दोहरे निवासी सिद्धपुरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 325, 296 के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।