मुख्यमंत्री ने दंदरौआ धाम के महंत से लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 21 फरवरी। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गत दिवस शाम को ग्वालियर प्रवास के दौरान मेला मैदान परिसर स्थित राजबाग गार्डन पहुंचे और प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की भतीजी दिव्या के विवाह समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महामंडलेश्वर महंत रामदास महाराज को पुष्प मालाओं से सम्मान किया। महंत रामदास महाराज ने मुख्यमंत्री को सुखी एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एल के पाण्डेय, जलज त्रिपाठी, महेश चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शनिवार अवकाश में खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय

भिण्ड। महानिरीक्षक पंजीयन मप्र द्वारा शनिवार अवकाश 22 फरवरी को भी पंजीयन कार्यालय खोले जाने के संबंध में पत्र जारी कर निर्देश जारी किए गए हैं। जारी पत्र में उल्लेख है कि फरवरी एवं मार्च माह शासन के राजस्व की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। आम नागरिकों को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने और शासन के राजस्व के दृष्टिगत वर्तमान फरवरी माह में शनिवार, अवकाश 22 फरवरी को समस्त उप पंजीयक एवं समस्त वरिष्ठ जिला पंजीयक/ जिला पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं शासकीय कार्य हेतु खुले रहेंगे।