21 हजार की अवैध शराब सहित कार पकडी

भिण्ड, 06 फरवरी। गोरमी कस्बा क्षेत्रांतर्गत गल्ला मण्डी से पुलिस ने कार में अवैध रूप से शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गोरमी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कस्बा स्थित गल्ला मण्डी में एक व्यक्ति कार में अवैध शराब लेकर आया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अनिल जाटव निवासी ग्राम खेरिया थाना गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कार के अंदर रखी देशी शराब की छह पेटी कीमत करीब 21 हजार रुपए की जब्त कर ली। पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।