लहार एसडीएम ने उचित मूल्य की दुकानों की ली समीक्षा बैठक

-समीक्षा बैठक में कम वितरण करने वालों को दिए सख्त निर्देश

भिण्ड, 05 फरवरी। लहार अनुविभागीय अधिकारी विजय यादव ने मंगलवार को जनपद सभाकक्ष में उचित मूल्य दुकानों की खाद्यान्न वितरण के दुकानदारों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें कुल 126 दुकानों की समीक्षा की गई समीक्षा में 13 दुकानदार ऐसे पाए गए जिनका वितरण प्रतिशत कम था यद्यपि यहां पोर्टेबिलिटी की वजह से अन्य दुकानों पर हितग्राही खाद्यान्न लाभ ले रहे हैं। फिर भी एसडीएम ने इन दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोई भी पात्र हितग्राही छूटना नहीं चाहिए यद्यपि विगत तीन माहों का प्रतिशत लहार में खाद्यान्न वितरण लगभग 90 प्रतिशत रहा है।
अपात्र हितग्राहियों के नाम हटाने के निर्देश
शासन के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्ति जो मृत्यु हो गए हैं या जिन लडकियों के विवाह होने से वह बाहर चली गई हैं या जो व्यक्ति स्थाई रूप से पलायन कर गए हैं सभी दुकानदार अपने-अपने क्षेत्र की समीक्षा करेंगे एवं इसकी सूची बनाकर पंचायत सेक्रेटरी को प्रदान करेंगे पंचायत सचिव समीक्षा कर अपात्र हितग्राहियों के नाम पोर्टल से हटाएंगे उक्त कार्य के लिए एसडीएम ने समस्त दुकानदारों को एक माह का समय दिया है।
37 दुकानों का ई-केवाईसी प्रतिशत मिला कम
दुकानों पर ई-केवाईसी की समीक्षा में 37 दुकान ऐसी पाई गई जिनका ई-केवाईसी का प्रतिशत संतोषजनक नहीं था यद्यपि कनिष्क आपूर्ति अधिकारी सुनील मुदगल द्वारा समस्त दुकानदारों को उन पात्र व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। समस्त दुकानदारों सूचियों को सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करेंगे एवं वार्ड प्रभारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं ग्राम सचिव विक्रेता को उक्त कार्य में सहयोग करेंगे या निर्देश भी जारी किए हैं एवं विक्रेता प्रतिदिन घर-घर जाकर ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करेंगे एवं उक्त कार्य चार मार्च तक पूर्ण किया जाएगा।
आम नागरिकों को जागरूकता जानकारी
एसडीएम ने बैठक में एक सार्वजनिक सूचना जारी की है और निर्देश दिए है कि ऐसे हितग्राही जिनके फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे हैं जिस वजह से वह खाद्यान्न का लाभ नहीं ले पा रहे हैं बह अपने पास के आधार केन्द्र पर जाकर पुन: अपने फिंगरप्रिंट अपडेट करावें ताकि उन्हें खाद्यान्न का निरंतर लाभ मिल सके। बैठक में डिप्टी कलेक्टर महेंद्र सौजन्या तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील मुदगल उपस्थित रहे।