पत्रकार चन्द्रकार की निर्मम हत्या ने झकझोर कर रख दिया है : शर्मा

भिण्ड 05जनवरी:-  एक जनवरी 2025 को बस्तर से खबर मिली कि मुकेश चन्द्रकार जैसे होनहार निर्भीक, ईमानदार पत्रकार की इसलिए निर्मम हत्या कर दी गई क्योंकि 120 करोड़ में बनी सड़क में भारी भ्रष्टाचार हुआ था। यह बात माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के भिंड जिले के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा ने प्रेस को बताई। उन्होंने बताया कि मुकेश चन्द्रकार जैसे होनहार निर्भीक ईमानदार पत्रकार ने जब इस भ्रष्टाचार की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करके मीडिया में रिलीज की। तो दिल्ली से रायपुर तक सत्ता में बैठे हुक्मरानों के हाथ पैर फूल गए। मजबूरी में छत्तीसगढ़ सरकार को जांच बैठानी पड़ी। परिणाम स्वरूप इस युवा पत्रकार को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। माकपा नेता ने कहा कि यदि इस घटना को गम्भीरता से नहीं लिया गया तो इसके सबक बहुत गम्भीर हो सकते हैं। पता नहीं ऐसे कितने पत्रकारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। असली पत्रकार ग्राउंड पर रोज जूझ रहे हैं, गुंडों से घिरे रहते हैं। जिनके पीछे कोई बैकअप नहीं होता। इनके नाम भी नेशनल मीडिया में तब छपते हैं। जब उन पर झूठे मुकदमे ठोके जाते हैं, जेल में ठूंसे जाते हैं या मार डाले जाते हैं। माकपा नेता ने कहा कि लोकतंत्र के तीन स्तम्भों को बैक अप, पाबर, प्रोटेक्शन मिला हुआ है। क्या सरकारों ने कभी इस लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को यह तीनों चीजों दी है या देने पर कभी विचार किया है। इन पत्रकारों को न तो कभी उचित मेहनताना मिलता है और न ही सुरक्षा मिलती है।

माकपा नेता ने कहा कि ऐसे ईमानदार पत्रकारों की अच्छी रिपोर्टस से भड़कते नेता, अफसर और ठेकेदार भी इन्हीं की कालर सबसे पहले पकड़ते हैं। धमकियों से लेकर गालियां सब इन्हीं के हिस्से में आती हैं। मुकेश चन्द्र कार भी इन्हीं में से एक थे। लिहाजा सरकार से हमारी मांग है कि मुकेश चन्द्र कार के परिजनों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जाएं। एवं जल्द से जल्द पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएंताकि किसी पत्रकार को मुकेश चन्द्र कार की तरह जान नहीं गबानी पड़े।