जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन

-नगरीय निकाय क्षेत्रों में लगाए गए शिविर

भिण्ड, 02 जनवरी। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भिण्ड जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविरों में हितग्राही पहुंच रहे हैं।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर ग्रामों एवं वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड में सरोजनी नायडू वार्ड, अरविंद घोष वार्ड, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड का बुनियादी स्कूल परिसर भिण्ड, नगर पालिका परिषद गोहद में रविशंकर वार्ड, नगर परिषद रौन में वार्ड क्र.11 एवं वार्ड क्र.12, नगर परिषद गोरमी में लक्ष्मीबाई वार्ड एवं भगत सिंह वार्ड, नगर परिषद मेहगांव में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, नगर परिषद मालनपुर में वार्ड क्र.13 एवं वार्ड क्र.14, नगर परिषद मौ में नरसिंह वार्ड में शिविर आयोजित किए गए।
आज भी लगेंगे शिविर
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत तीन जनवरी को भिण्ड जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत लहार के ग्राम अजनार, गेंथरी, गिरवासा, देवरीकला, राहवी उबेरी, बारहेट, बडागांव नं.2, छान, सौसरा, सिकरी जागीर, जैतपुरा (असवार), जनपद पंचायत मेहगांव के ग्राम खैरोली, लालपुरा, गढी, गढी (मेहगांव), गुतौर, कौहार, मानहड, खोकीपुरा, भारौलीखुर्द, गोनाहरदासपुरा, सिलोली (गोरमी), लालपुरा, कल्यानपुरा, जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम दबोहा, ककहरा, कनावर, बिन्डवा, बाराकला, मोतीपुरा, जामपुरा, जनपद पंचायत गोहद के ग्राम चम्हेडी, अतरसोहा, उझावल, इटायली (मौ), खेरियाजल्लू, मघन, खनेता, कचनपुर, आलोरी, भगवासा, कठवागुर्जर, निवरोल, पडराई, बारा, खेरियाचादन का ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार तीन जनवरी को नगरीय निकायों में शिविर आयोजित होंगे, जिसमें नगर परिषद फूपकलां में श्यामा मुखर्जी वार्ड, लक्ष्मी बाई वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड का मिडिल स्कूल प्रांगण, नगर परिषद मेहगांव में सरदार वार्ड का सदर बाजार गणेश मंदिर के पास, सुभाष वार्ड, अजीत वार्ड का हॉस्पिटल कैम्पस मौ रोड, नगर परिषद मालनपुर में वार्ड 15 का शाप्रावि घिरोगी वार्ड क्र.15, नगर परिषद गोरमी में सुभाष चंद्र बोस वार्ड का पुरानी टंकी, बीजासेन मंदिर, गोरमी, नगर परिषद मौ में लाला लाजपत राय वार्ड का मंगल भवन वार्ड क्र.13 मौ, नगर परिषद अकोडा में महाराणा प्रताप वार्ड का कांकर थोक वार्ड क्र.आठ अकोडा, तात्या टोपे वार्ड का कांकर थोक वार्ड क्र. सात अकोडा, नगर परिषद मिहोना में भगत सिंह वार्ड का हनुमान गढी मंदिर प्रांगण वार्ड क्र.आठ में शिविर आयोजित होंगे।