बाबू पर जेडी का आशीर्वाद, एमडी के आदेश के बाद भी अटेचमेंट नहीं किया निरस्त

श्योपुर में मूल पदस्थापना, फिर भी जेडी ने बाबू को ग्वालियर कर रखा है अटेच

ग्वालियर 02जनवरी:-  मप्र राज्य विपणन बोर्ड के एमडी श्रीमन शुक्ला ने 31 जुलाई 2024 को बोर्ड में सहायक उपनिरीक्षकों और बाबूओं के अटेचमेंट तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया था, लेकिन ग्वालियर के जेडी आरपी चक्रवर्ती ने इस आदेश की अनदेखी कर अब तक इस पर अमल नहीं किया है। बताया गया कि इस आदेश को अनदेखी चहेते बाबू को बचाने के लिए की गई। जिस बाबू को बचाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को जेडी ने नजर अंदाज किया, उसका एक वीडियो वायरल भी हुआ है, उसके बाद भी उसका अटेचमेंट समाप्त नहीं किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बाबू जेडी के मुंह लगा है। अपने चहेते बाबू पर जेडी की कृपा तब भी बरस रही है, जब उसका भ्रष्टाचार से जुड़ा वीडियो उच्च स्तर तक पहुंच चुका है। जिस बाबू की बात हो रही है उसे लोकेश त्यागी के नाम से जाना जाता है और इसकी मूल पदस्थापना श्योपुर जिले में है, लेकिन जेडी ने इसे ग्वालियर अटेच कर रखा है। इसके वायरल वीडियो में यह ट्रांसपोर्टर से सेटलमेंट के नाम पर 30 हजार की मांग कर रहा है। इस ट्रांसपोर्टर की गाड़ी को उड़नदस्ते द्वारा पकड़ी गई थी। ज्ञात हो ट्रांसपोर्टर पर बोर्ड की ओर से 61 हजार रूपए का जुर्माना किया गया था। ऐसे कई मामले है जिसमें अवैध रूप से सेटलमेंट कर बाबू ने शासन को लाखों रूपए की क्षति पहुंचाई है। बताया गया कि पहले गाड़ियां पकड़ी जाती है, फिर सेटलमेंट कर छोड़ दिया जाता है। जानकारी दी गई कि शासन के नियमों में बाबू को फ्लाइंग में भेजने की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी यह बाबू काले रंग की एक स्कार्पियों में प्राइवेट कटरों का साथ लेकर फ्लाइंग बनकर घूमता है। बोर्ड के सूत्रों की माने उक्त बाबू को जेडी का खुला संरक्षण है। कई पीड़ितों ने इसकी शिकायत एमडी तक पहुंचा दी है। उक्त अधिकारियों के कारण ही बोर्ड की आय निरंतर घटती जा रही है।