भिण्ड 02 जनवरी:- जिले में पिछले दो वर्षों से अध्यापक एवं शिक्षक वर्ग को एरियर का भुगतान नहीं किया गया है और क्रमोन्नत आदेश के बावजूद वेतनमान जारी नहीं किए गए हैं। इसी के विरोध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस भिण्ड से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया।
धरने में भिण्ड विधायक नरेन्द्र कुशवाह ने शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए उनकी लडाई में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाया और अपनी उपस्थिति में शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल की कलेक्टर से चर्चा कराई। कलेक्टर ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनकी सभी मांगों को मान लिया। उन्होंने एरियर भुगतान और क्रमोन्नत वेतनमान जारी नहीं करने वाले कर्मचारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही, शिक्षकों की सर्विस बुक सत्यापन की समस्या को दूर करने के लिए जिला मुख्यालय पर कैंप लगाने का आश्वासन भी दिया।
भारी ठंड के बावजूद, प्रदर्शन में लगभग दो हजार शिक्षक शामिल हुए। शिक्षकों ने अपनी जायज मांगों को मनवाने में सफल होने पर भिण्ड विधायक नरेन्द्र कुशवाह का आभार व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन में गिर्राज भदौरिया, इंद्रपाल नागर, अनु सेंगर, उपेंद्र भदौरिया, भूपेंद्र भिलवार, जयसिंह चौहान, जितेन्द्र भदौरिया, कुसमकांत पाराशर, कृष्णवीर कुशवाह, आलोक शर्मा, अवधेश तोमर, महावीर तोमर, दिग्विजय लोधी, हरिप्रकाश दैपुरिया, कमलेश पिप्पल, रजनी अहिरवार, संतोष तोमर, सीमा तोमर, पप्पू यादव, गोविंद यादव सहित अन्य पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकों का यह आंदोलन न केवल उनकी समस्याओं को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि एकजुट होकर अपनी आवाज उठाने से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।