नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
ग्वालियर 24 दिसम्बर:- राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें संगठन द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर, संभागीय महिला प्रकोष्ठ की संगठन मंत्री श्रीमती शशी सिंह भदौरिया एवं मंत्री प्रवेश रानी दांगी को पद एवं गोपनीयता की शपथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एमएल शर्मा एवं प्रमुख सचिव कैप्टन डॉ. राजेश शर्मा द्वारा दिलाई गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बादशाह शर्मा एवं रविन्द्र बौहरे तथा विशेष रूप से हरवीर सिंह परमार, एचपी यादव उपस्थित रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं दीं हैं।